Posts

Showing posts with the label SindhutaiSapkal

कौन हैं सिंधुताई सपकाळ । Who Is Sindhutai Sapkal

Image
पिछले कुछ घंटों में आप में से अधिकतर लोगों ने Social Media पर  सिंधुताई सपकाळ जी की तस्वीर जरूर देखी होगी | आप में से बहुत सारे लोग उनके बारे में पहले से जानते होंगे | जो इनके बारें नहीं जानते होंगे वो अब जरूर जान गए होंगे,  इससे पहले कई नेता, अभिनेता, और बड़े प्रभावशाली लोगों की भी मृत्यु हुई है परंतु जनता में इतना स्नेह बहुत ही मुश्किल से किसी के प्रति देखा गया है ।  वो केवल कुछ हज़ार अनाथ बच्चों को आसरा देने वाली समाज सेविका नहीं थी |  उनके व्यक्तित्व की गहराई को इन आंकड़ों से नहीं समझा जा सकता ।  आज अनगिनत संस्थाएं अनाथ बच्चों के लिए कई कार्यक्रम चला रहे हैं, परंतु बच्चों को ममता केवल माँ का कोमल हृदय ही दे सकता है | उन्होने अपने साक्षात्कार में बताया किस तरह वो भूखी दर - दर भटकने के दिन देख चुकी हैं लेकिन उस दौरान भी उनके अंदर अनाथ और लाचार लोगों के प्रति सहानुभूति थी, और इसी बात ने उन्हें  जीवन में आगे बढ्ने को प्रेरित किया |   "कबीर सोई पीर है, जो जाने पर पीर ।  जो पर पीर न जानई, सो काफिर बेपीर ॥" सच्चा संत (पीर) वही है जो दूसरे की पीड़ा को ज...