Posts

Showing posts from August, 2021

प्रार्थना का सही तरीका | Right Way Of Prayer

Image
आज पिताजी ने किसी से बात करते – करते अचानक अपना फोन मुझे थमा दिया, और कहा "लो इनसे बात करो" मैंने उनके हाथों से फोन लेकर कहा , "हाँ , जी हेलो"  तभी मुझे सामने से किसी बुजुर्ग की प्रसन्नता भरी आवाज सुनाई दी ,   उन्होंने मेरा हाल - चाल पूछते हुए कहा ,  "कैसे हो बेटा"  ? मैंने उत्तर दिया ईश्वर की कृपा है , और आपका आशीर्वाद है | उन्होने कहा,  आपके पिताजी से बहुत बार आपका जिक्र हुआ लेकिन कभी बात नहीं हुई , सोचा आपसे बात की जाए | मैंने भी उनका हाल चाल पूछते हुए कहा ,  "आपसे बात करके अच्छा लगा"  उन्होंने सामने से कहा आप हमेशा सुखी रहें ,   और ईश्वर सभी को खुश रखें ,  और सभी को स्वस्थ रखें  |  इसके पश्चात उन्होने कुछ ऐसा कहा जिसको सुनकर कोई भी सोचने पर विवश हो जाएगा !   उसी प्रसन्नता के साथ उन्होने आगे कहा,  'बेटा जी' मैं तो सबेरे जब भी उठता हूँ तो सबसे पहले परमात्मा से सभी के लिए प्रार्थना करता हूँ और कहता हूँ, "हे ईश्वर, सभी को तन से ठीक रखना ,  सभी को भोजन देते रहना, सभी को रोजगार मिले,  हर मनुष्य...