Nature Of Saint | संत प्रवृति | Sant Swabhav | संत स्वभाव | Sant Pravriti
संत प्रवृति
जितना समझे उतना उलझे पर मक़सद हाथ ना आया है
जीवन गणित को अपने दम पर हल कहां कोई कर पाया है
ग़ाफ़िल इंसान को जब वजूद का कोई प्रश्न सताया है
ख़ुदा कई बार नया रूप बदल हर उत्तर साथ में लाया है
रुसवाई हासिल हो बेशक पर अपना काम नहीं छोड़ा
दुनिया की तल्ख़ियों को हंसकर संतों ने गले लगाया है
अपने हिस्से ज़ख्म मिले हों फिर भी सह कर मुस्काना
या-रब कुछ लोगों ने कितना मुश्किल किरदार निभाया है
ख़ुश्बू मक़्सद है जिनका ख़ार से उनको मतलब क्या
फूलों ने अपने जीवन से मुख़्तसर यही समझाया है
इल्तज़ा है "साहिब" इतनी सी राहत संसार को देना तुम
कुछ इंसानों ने धरती को नुकसान बहुत पहुंचाया है
Comments
Post a Comment